कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने हुबली के नेहा मर्डर केस की जांच CID को सौंपने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हुबली के नेहा मर्डर मामले को जांच के लिए सीआईडी (सीओडी) को सौंप दिया जाएगा. एक विशेष अदालत की स्थापना की जाएगी और समयबद्ध तरीके से केस की सुनवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले इस केस की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस केस के लिए एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी किया जा रहा है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पुलिस समय से चार्जशीट दाखिल करे, ताकि कोर्ट उसके आधार पर जल्द से जल्द अपना फैसला दे सके.
इस हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. लोग विरोध प्रदर्शन कर आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. कई हिंदू संगठन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. तो वहीं बीजेपी भी इस मामले को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. बीजेपी इसे लव जिहाद कह रही है.
ये भी पढ़ें- Neha Hiremath Murder: पिता ने पुलिस पर लगाया ‘केस डायवर्ट’ करने का आरोप, की ये मांग? मचा सियासी बवाल
ये भी पढ़ें- फैयाज के प्रपोजल को रिजेक्ट करना नेहा की एकमात्र गलती, यूजर्स बोले- ‘यही है सेक्युलरिज्म का परिणाम’
कमेंट