इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में सोमवार (22 अप्रैल) को भी बहस जारी रही. कोर्ट ने मामले में अलग-अलग पक्षकारों को सुनने के बाद अपनी-अपनी आपत्तियों को दाखिल करने का समय दिया. इसके साथ ही सुनवाई को 30 अप्रैल तक के लिए टाल दिया. भगवान श्रीकृष्ण विराजमान एट कटरा केशव देव की ओर से दाखिल कुल 18 वादों पर न्यायमूर्ति मयंक जैन की पीठ सुनवाई कर रही है.
सोमवार को हुई सुनवाई में पक्षकारों की ओर से आपत्तियों को दाखिल करने का समय मांगा गया. अधिवक्ता रामानंद गुप्ता ने प्रस्तुत किया कि उन्होंने मुकदमे की अस्वीकृति के लिए आवेदन के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपनी आपत्तियां दाखिल की है. इस पर मस्जिद पक्ष की अधिवक्ता तसनीम ने तीन दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का समय मांगा. कोर्ट ने इसी तरह अन्य सभी वादों पर बारी-बारी से सुनवाई कर पक्षकारों से उनका जवाब मांगा और अगली सुनवाई की तिथि तय कर दी.
यह भी पढ़ें-‘जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं..’, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट