Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (23 अप्रैल) तीन राज्यों के चुनावी दौरे पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक पहुंच रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प की पूर्ति के लिए जनसभा में जनता से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 11 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में हेड पोस्ट आफिस से रबींद्र स्टेच्यू तक भाजपा के रोड शो में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह दोपहर पौने एक बजे रायगंज लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों के जिताने की अपील करेंगे. शाह शाम 4:30 बजे महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा अकोला क्रिकेट क्लब में होगी. वह शाम 7 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे. यह रोड शो स्वामी विवेकानंद सर्कल से शुरू होगा. इसका समापन फ्रांसिस स्कूल के पास होगा.
Union Home and Cooperation Minister Shri @AmitShah's public programmes on 23rd April 2024.
Watch Live:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/dbs4QzPpwZ— BJP (@BJP4India) April 22, 2024
यह भी पढ़ें-Earthquake in Taiwan: ताइवान में भूकंप के झटके, 6 घंटे में कुल 80 बार कांपी धरती
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट