मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. मुख्तार की विसरा जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट सामने आई है. इसमें ये खुलासा हुआ है कि मुख्तार को जेल में जहर नहीं दिया गया था. इस रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है. ये रिपोर्ट अब न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है.
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट लखनऊ से आ गई है और उसे न्यायिक जांच टीम को सौंप दिया गया है. हालांकि जांच टीम की तरफ से फिलाहाल कोई बयान नहीं दिया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी जिसमें मुख्तार को हार्ट अटैक की पुष्टि हुई थी. मुख्तार की मौत के बाद उसके परिवारजनों द्वारा जहर देने के आरोपों की वजह से विसरा लखनऊ में जांच क लिए भेज दिया गया था.
बता दें कि 28 मार्च को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार को उसके पैतृक गांव ले जाया गया और अगले दिन सुबह यानी 30 मार्च को कालीबाग कबिस्तान में उसे दफन कर दिया गया. मुख्तार के खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे.
कमेंट