प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी यात्रा पर राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए हनुमान जयंती की बधाई दी. उन्होंने लोगों द्वारा बीजेपी को चुनने के लिए धन्यवाद देते हुए कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर जमकर हमला बोला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एकता राजस्थान की संपत्ति है. जब भी हम विभाजित हुए हैं तो दुश्मन ने इसका फायदा उठाया है. अब भी राजस्थान और इसके लोगों को विभाजित करने के प्रयास चल रहे हैं और राजस्थान को इससे सावधान रहने की जरूरत है. इन 10 वर्षों में आपने देखा है कि एक स्थिर और ईमानदार सरकार देश के विकास के लिए क्या कर सकती है.”
मोदी ने कहा, ”दशकों तक राजस्थान ने सीमाओं पर देश की रक्षा की है. सुरक्षित देश और स्थिर सरकार कितनी जरूरी है, ये राजस्थान भलीभांति जानता है. इसलिए 2014 हो या 2019, राजस्थान ने एकजुट होकर देश को एक मजबूत बीजेपी सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया.”
पीएम मोदी ने कहा, ”2014 में, जब आपने मोदी को दिल्ली में सेवा करने का मौका दिया, तो देश ने ऐसे फैसले लिए जिनकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. लेकिन अगर कांग्रेस होती सत्ता, जम्मू-कश्मीर में अभी भी हमारी सेनाओं पर पत्थर फेंके जाते, अगर कांग्रेस सत्ता में होती, तो दुश्मन अभी भी सीमा पार से हमारे सैनिकों के सिर काट रहे होते और कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती हमारे सैनिकों के लिए एक पेंशन लागू नहीं होती, अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो देश में बम धमाके हो रहे होते, कांग्रेस ने राजस्थान सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को बचाने का पाप किया होता… अगर कांग्रेस सत्ता में होती, तो ऐसा करती अपने लिए भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके ढूंढ लिए होती…कांग्रेस शासन के दौरान राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 था. कांग्रेस ने विधानसभा में बेशर्मी से कहा कि यही राजस्थान की पहचान है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ”आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर याद आ गई. कुछ दिन पहले कांग्रेस शासित कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वह अपनी दुकान में बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था”
नरेंद्र मोदी कहते हैं, ”कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी अपराध हो जाता है. राजस्थान इसका भुक्तभोगी रहा है…इस बार रामनवमी पर पहली बार राजस्थान में शोभा यात्रा जुलूस निकाला गया…राजस्थान जैसा राज्य जहां लोग राम-राम जपते हैं, कांग्रेस की सराकार में यहां रामनवमी शोभा यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया…”
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने देश के संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. जब संविधान का मसौदा तैयार किया गया था, तो धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया गया था, ताकि एससी, एसटी और ओबीसी जातियों को सुरक्षा मिल सके. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में कहा था देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, ऐसा मनमोहन सिंह का बयान था. कांग्रेस की सोच हमेशा तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की रही है.
पीएम ने कहा कि 2004 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही उसका पहला काम यही था आंध्र प्रदेश में SC/ST आरक्षण को कम करके मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करना एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे कांग्रेस पूरे देश में आजमाना चाहती थी, हालाँकि, 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण लागू करने की चार बार कोशिश की. कानूनी बाधाओं और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण, वे उनकी योजनाओं को पूरा नहीं कर सके, 2011 में, कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की कोशिश की, उन्होंने एससी/एसटी और ओबीसी को दिए गए अधिकारों को छीन लिया और वोट बैंक की राजनीति के लिए दूसरों को दे दिया . कांग्रेस ने यह सब प्रयास यह जानते हुए भी किये कि यह सब संविधान की मूल भावना के विरूद्ध है. लेकिन कांग्रेस को संविधान की परवाह नहीं थी…”
पीएम मोदी ने कहा, “सच्चाई यह है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब वे दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाकर अपने खास वोट बैंक को अलग से आरक्षण देना चाहते थे. जबकि संविधान इसके पूरी तरह खिलाफ है…”
कमेंट