धमतरी: भगवान श्री रामचंद्र के अनन्य भक्त पवनसुत हनुमान की जयंती उत्साह से मनाई गई. शहर से लेकर गांव में स्थित हनुमान मंदिरों में भगवान संकट मोचन हनुमान की विशेष पूजा अर्चना करके सुख समृद्धि की कामना की गई. भक्तों ने समूह में उपस्थित रहकर मंदिर में पूजा अर्चना की. घरों में यह पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया. दिनभर मंदिरों में भजन पूजन के विविध कार्यक्रम होते रहे.
पवन पुत्र हनुमान की आराधना हर मंगलवार को की जाती है और इस दिन ही यदि हनुमान जयंती आ जाए तो क्या कहना. इसे लाभकारी माना जाता है. भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. हनुमान जन्मोत्सव पर शहर व अंचल के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा पाठ की गई.शहर के किले के हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, श्रीराम जानकी मठमंदिर, हनुमान मंदिर रूद्री सहित अन्य हनुमान मंदिरों में दिनभर अलग-अलग कार्यक्रम हुए. पुराना बस स्टैंड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह 5.30 बजे अभिषेक पूजन प्रारंभ हुआ. इसके बाद अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए. दोपहर 12.30 बजे से भंडारा प्रसादी का वितरण हुआ.
इसी तरह से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीराम जानकी मठ मंदिर में प्राकट्य महोत्सव मनाया गया. सुबह हनुमान जी का रूद्राभिषेक के बाद हवन, 12 बजे अभिजीत मुहुर्त में प्राकट्य महाआरती एवं 56 भोग लगाया गया. इसके बाद 108 हनुमान चालीसा पाठ हुआ. इसी तरह से नागेश्वर महादेव मंदिर रिसाईपारा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सुबह सात बजे अभिषेक पूजन, श्रृंगार, हवन के बाद दोपहर 12.30 से भंडारा हुआ.ईतवारी बाजार स्थित किले के हनुमान मंदिर में सुबह पूजा के बाद रूद्राभिषेक हुआ. हवन पश्चात श्रृंगार किया गया. दोपहर 12 बजे आरती के बाद छप्पन भोग अर्पित किया गया.इसके बाद भंडारा प्रसादी हुआ. इसके अलावा सोरिद के हनुमान मंदिर, रुद्री स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों में महाआरती कर भोग लगाया गया. भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. बनियापारा तहसील कार्यालय के पास पुराने पुलिस लाइन में विराजित भगवान हनुमान के मंदिर में हनुमान जयंती उत्साह से मनाई गई. सुबह से ही भक्तों ने पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान की पूजा की.
मुजगहन के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई
धमतरी शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत मुजगहन के प्राचीन मंदिर धूनादास मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों द्वारा पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया. सोलह श्रृंगार एवं आरती करके प्रसाद वितरण किया गया.
हनुमान जन्मोत्सव पर सुन्दरकांड का पाठ किया गया
कुरुद नगर एवं क्षेत्र में बड़े ही भक्ति भाव एवं धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया. भक्तों ने भगवान हनुमान जी को बंदन का चोला भी चढ़ाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही कुरूद नगर के समस्त हनुमान मंदिरों बजरंग मंदिर बजरंग चौक, पुराना बाजार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर आदि में भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट