लोकसभा चुनाव 2024 के बीच केरल में इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य के एक विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम मोदी का एजेंट बताते हुए DNA टेस्ट करवाने तक की मांग कर दी है. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ बयानबाजी की थी जिससे आहत होकर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के समर्थक निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने केरल दौरे पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा था कि पिनाराई विजयन के खिलाफ कई आरोप लगे हैं लेकिन इसके बावजूद भी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ और गिरफ्तारी की छूट मिली है. राहुल गांधी के इस बयान से निर्दलीय विधायक पीवी अनवर काफी ज्यादा आहत हुए और उन्होंने राहुल गांधी के DNA टेस्ट की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि क्या नेहरू परिवार में ऐसे सदस्य होंगे? क्या नेहरू परिवार में जन्म लेने वाला कोई शख्स ऐसा कह सकता है? मुझे इस बात पर संदेह है. मेरी राय है कि राहुल गांधी का DNA टेस्ट करना चाहिए. उनके पास नेहरू का पोता कहलाने का कोई अधिकार नहीं है. हमें सोचना चाहिए कि क्या राहुल गांधी पीएम मोदी के एजेंट हैं.
यह भी पढ़ें-तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में, डिंपल और आदित्य की भी होगी अग्निपरीक्षा
निर्दलीय विधायक के टिप्पणी पर कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केरल के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन ने कहा कि पार्टी ने पीवी अनवर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि अनवर ने नेहरू परिवार और राहुल गांधी का अपमान किया है. पुलिस को निर्दलीय विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए. हालांकि, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हसन का बचाव किया है. उन्होंने निर्दलीय विधायक का बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी आलोचना से परे नहीं है. उन्होंने जो कहा उसका जवाब मिलेगा.
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है..’, योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला
कमेंट