हमारा देश अब लगातार अपनी मिसाइली ताकतों को बढ़ाने के दिशा में काम कर रहा है. भारत में आए दिन नए-नए किस्म के मिसाइलों का परीक्षण हो रहा है. इस बीच मंगलवार (23 अप्रैल) को बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण किया गया और ये पूरी तरह से सफल साबित हुआ. जी हां मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के तत्वाधान में बैलिस्टिक मिसाइल के नए और आधुनिक संस्करण का सफल प्रक्षेपण किया गया.
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है..’, योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला
बता दें कि ओडिशा के तटवर्तीय प्रक्षेपण केंद्र अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया गया जो अपने सभी मानकों पर खरी उतरी है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 250 किमी तक है.
यह भी पढ़ें-केरल में कांग्रेस और लेफ्ट के बीच घमासान, वाम विधायक ने राहुल गांधी के DNA टेस्ट की कर दी मांग
कमेंट