CSK Vs LSG Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 39वां मुकाबला मंगलवार (23 अप्रैल) को चेपॉक में खेला गया. जहां चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK Vs LSG) की टीमें आमने-सामने थीं. इस शानदार मुकाबले को लखनऊ ने अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2024 में लखनऊ ने चेन्नई को दूसरी बार शिकस्त दी है. इससे पहले इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी लखनऊ ने चेन्नई को हरा दिया था और आज LSG ने CSK को उसी के घर में मात दी है. आइए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस शानदार मुकाबले की मैच रिपोर्ट (CSK Vs LSG Match Report) पर नजर डालते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
इस शानदार मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. CSK की तरफ से सबसे अधिक कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 66 रन बनाए.
वहीं इस दौरान लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर तीनों ने 1-1 विकेट हासिल किए.
लखनऊ सुपर जायंट्स
चेन्नई के द्वारा दिए गए 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. LSG के धाकड़ ओपनर क्विंटन डी कॉक खाता खोले बिना ही आउट हो गए. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ ने चेन्नई को उसी के होम ग्राउंड चेपॉक में हरा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सबसे अधिक मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए तो निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. तो मुस्तफिजुर रहमान और दीपक चाहर ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-नए किस्म की Ballistic Missile का परीक्षण सफल, 250 किमी तक है मारक क्षमता
कमेंट