प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (24 अप्रैल) को हरदा में आयोजित जनसभा में कहा कि आपके एक वोट की ताकत से हम दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए. आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का डंका बजा दिया. सीमा पर से आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए. आपका वोट है, जिसने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद रामलाल को भव्य मंदिर में विराजमान कराया. इन 10 वर्षों में जो काम हुआ है, वह केवल एक ट्रेलर है. अभी हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर एक अलग ही उत्साह है. हमारा हरदा तो देश और मध्य प्रदेश की हृदयस्थली है और हृदय से मिला आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता. ये क्षेत्र भी पूरे देश में सुर से सुर मिला रहा है. देश के हर कोने में एक ही सुर है और मध्य प्रदेश में भी एक सुर है वो ये कि फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जब से काम संभाला है मध्य प्रदेश को और विकास की ऊंचाइयों पर ले गए हैं.
उन्होंने सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का खतरनाक हिडन एजेंडा अब खुलकर सामने आ चुका है. सेक्युलरिज्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की मूलभूत भावना की भी हत्या कर दी है. अब ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से कितनी नफरत करती है. कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है. इसके लिए गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है. मुसलमान की सभी जातियों को ओबीसी कोटे में डाल दिया है. कांग्रेस ने इन सबको ओबीसी में डालकर ओबीसी को जो हक मिलता था, उसका बहुत बड़ा हिस्सा उसने छीन लिया.
मोदी ने कहा कि आपके पूर्वजों ने जो संपत्ति बचाई जो आपको मिली है, अब कांग्रेस कहती है कि आप अपनी संतानों को वो संपत्ति नहीं दे सकते. करीब-करीब आधी संपत्ति कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कानूनन आपसे लूट लेगी. कांग्रेस का एक ही मंत्र है, ‘जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी आस्था पर हमले करती है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया. कांग्रेस को मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी दिक्कत है.
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने प्रचार पर लगाई रोक, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट