DC Vs GT Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 40वां मुकाबला बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बीते 17 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की थी. दिल्ली ने गुजरात को उसी के घर में हरा दिया था. हालांकि, अब देखना होगा कि बुधवार को गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स से अपने हार का बदला ले पाती है या नहीं? इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकडों से समझते हैं कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी है.
DC Vs GT हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस एक नई टीम है और इसी वजह से दिल्ली के साथ उसके ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए है. गुजरात और दिल्ली में अब तक केवल 4 मुकाबले हुए हैं. 2 मुकाबलों में गुजरात ने और बाकि के 2 मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की है. हालांकि, 2024 में दिल्ली कैपिटल्स अहमदाबाद में गुजरात को मात दे चुकी है और इसी वजह से दिल्ली के हौसले बुलंद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात को आईपीएल 2024 में दूसरी बार हराने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलवेन-
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स से अपने हार का बदला लेने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार
यह भी पढ़ें-CSK Vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई को उसी के घर 6 विकेट से हराया, मार्कस स्टोइनिस रहे मैच के हीरो
कमेंट