इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विरासत कर बाले बयान से सियासी घमासान छिड़ गया है. पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस अपना बचाव कर रही है तो वहीं बीजेपी लगातार हमलावर है. अब गृह मंत्री अमित शाह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई है.
अमिक शाह ने कहा, “सैम पित्रोदा की टिप्पणी के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है. सबसे पहले उनके घोषणापत्र में ‘सर्वेक्षण’ का जिक्र, मनमोहन सिंह का पुराना बयान जो कांग्रेस की विरासत है – कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, और अब सैम पित्रोदा की अमेरिका का हवाला देते हुए की गई टिप्पणी कि धन के बंटवारे पर विचार-विमर्श होना चाहिए…अब जब पीएम मोदी ने यह मुद्दा उठाया, तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर है कि यह उनका मकसद कभी नहीं था.
शाह ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस का मकसद देश के सामने स्पष्ट हो गया है कि वे देश की जनता की निजी संपत्ति का सर्वेक्षण कर उसे सरकारी संपत्ति में बांटना चाहते हैं, कांग्रेस को या तो इसे अपने घोषणा पत्र से वापस लेना चाहिए या स्वीकार करें कि यह वास्तव में उनका इरादा है… शाह ने कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें. उनका इरादा अब सबके सामने है, इसका संज्ञान लोगों को लेना चाहिए.”
#WATCH | Kochi, Kerala: On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's remark, Union Home Minister Home Minister Amit Shah says, "After Sam Pitroda's remark, Congress party is completely exposed. First of all, mention of 'survey' in their manifesto, Manmohan Singh's old… pic.twitter.com/tctOvon33W
— ANI (@ANI) April 24, 2024
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस संविधान बदल कर SC-ST-OBC का हक वोट बैंक को देना चाहती है’, छत्तीसगढ़ में गरजे PM
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस संविधान बदल कर SC-ST-OBC का हक वोट बैंक को देना चाहती है’, छत्तीसगढ़ में गरजे PM
कमेंट