Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में कुल 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिसमें अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर शामिल है. इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा इस समय मेरठ लोकसभा सीट की हो रही है. मेरठ लोकसभा सीट दूसरे चरण में यूपी की हॉट सीट क्यों बन गई है? इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक समाजवादी पार्टी तीन बार अपना प्रत्याशी बदल चुकी है.
सपा ने सबसे पहले मेरठ से दलित समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले भानु प्रताप को टिकट दिया था. हालांकि, बाद में उनका टिकट काटा गया और फिर सरधना विधायक अतुल प्रधान को सपा ने मैदान में उतारा. अतुल प्रधान ने जैसे ही अपना नामांकन किया, उसके महज कुछ ही घंटों बाद सपा ने फिर से अपना प्रत्याशी बदल दिया. सपा ने अतुल प्रधान के नामांकन के चंद घंटों बाद शहर की पूर्व महापौर सुनीता वर्मा पर दांव लगा दिया.
वहीं बीजेपी ने इस बार मेरठ से रामानंद सागर के प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को मैदान में उतारा है. मेरठ लोकसभा सीट इस बार इसलिए और भी ज्यादा रोचक बन गई है क्योंकि मुस्लिमों की बड़ी संख्या होने के बावजूद सपा और बसपा दोनों पार्टियों में से किसी ने भी मुस्लिम उम्मीदवार पर भरोसा नहीं जताया है. आइए जानते हैं मेरठ लोकसभा सीट का वर्तमान सियासी समीकरण और इसका पिछला इतिहास…
मेरठ लोकसभा सीट का इतिहास
मेरठ लोकसभा सीट यूपी के 80 लोकसभा सीटों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र मेरठ और हापुड़ दोनों जिलों के कुछ हिस्सों को कवर करता है. देश की आजादी के बाद से 1951-52 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. मेरठ में पहली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शाह नवाज खान सांसद चुने गए थे. 1552 से लेकर 1962 तक शाह नवाज खान ने लगातार 3 बार जीत हासिल की थी. इसके बाद 1967 के आम चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर महाराज सिंह भारती ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 1971 में एक बार फिर से कांग्रेस नेता शाह नवाज खान ने बाजी मार ली थी. बताते चले कि हिंसा के कारण 1991 का चुनाव रद्द कर दिया गया था. वहीं साल 2009 से मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजेंद्र अग्रवाल जीतते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस हुई पूरी तरह बेनकाब’, सैम पित्रोदा के विरासत कर वाले बयान पर बरसे अमित शाह
मेरठ से चुने गए अब तक के सांसद
वर्तमान में मेरठ लोकसभा सीट का हाल
मेरठ से वर्तमान में बीजेपी के नेता राजेंद्र अग्रवाल सांसद है. साल 2009 से अब तक बीजेपी की इस सीट पर राजेंद्र अग्रवाल जीतते आए हैं. लोकसभा 2009 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मेरठ में राजेंद्र अग्रवाल (2,32,137) ने बसपा नेता मलूक नागर (1,84,991) को 47,146 वोटों से शिकस्त दी थी. साल 2014 में राजेंद्र अग्रवाल (5,32,981) ने बसपा नेता मोहम्मद शाहिद अखलाक (3,00,655) को 2 लाख से भी अधिक वोटों से मात दी थी. हालांकि, साल 2019 के चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. राजेंद्र अग्रवाल ने 58,61,84 वोट पाकर जीत हासिल की थी तो वहीं बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी ने 5,81,455 वोट पाए थे और केवल 4729 वोट से हार गए थे.
बता दें कि मेरठ लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीट शामिल हैं. जिसमें 3 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. जी हां, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, मेरठ दक्षिण से सोमेंद्र तोमर और हापुड (एससी) से विजय पाल बीजेपी के विधायक हैं. तो वहीं शेष 2 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. मेरठ से रफीक अंसारी और किठौर से शाहिद मंजूर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.
कमेंट