Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में 13 राज्यों के कुल 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जिसके रिजल्ट एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह के नियम बनाए हैं और इसी के तहत दूसरे चरण में प्रचार बंद कर दिया गया है.
यानी अब इन 88 सीटों पर कोई भी राजनीतिक दल प्रचार नहीं कर सकेगा. चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त होने से 48 घंटे पहले तक इन 88 सीटों पर हर तरह के चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों और अभियानों पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें-LIC ने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर ग्राहकों को किया अलर्ट
दूसरे चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग
दूसरे चरण में कुल 13 राज्यों के कुल 88 सीटों पर वोटिंग होनी है. असम और बिहार में 5-5 सीटों पर मतदान कराया जाएगा तो छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 1, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 8, राजस्थान में 13, त्रिपुरा में 1, उत्तर प्रदेश में 8, पश्चिम बंगाल में 3 और केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग होगी.
कमेंट