Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार से 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पांचों को बुधवार (24 अप्रैल) को मुंबई पुलिस बिहार से मुंबई लेकर आई. यह सभी युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस को सलमान खान हाउस फायरिंग मामले की छानबीन में बिहार के युवकों के शामिल होने का इनपुट मिला था. इस पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार की रात में बिहार के पश्चिमी चंपारण में गौनाहा थाना क्षेत्र के मसही गांव में छापेमारी करके आशीष और अंकित समेत 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पांचों युवकों को पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया है.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने विक्की और सागर नामक आरोपितों को गुजरात से गिरफ्तार किया था. दोनों 25 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में हैं. इनसे पूछताछ में पता चला कि 14 अप्रैल को सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाने के बाद विक्की और सागर ने मोबाइल फोन के जरिये अंकित और आशीष से बात की थी. इस मामले में अंकित और आशीष की मदद गांव के तीन अन्य युवक कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से दबोचा
सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग के बाद विक्की और सागर ने पिस्तौल और कारतूस सूरत की तापी नदी में फेंक दिए थे. मुंबई पुलिस ने करीब 30 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सूरत की तापी नदी से 2 पिस्तौल बरामद की हैं. यह सर्च ऑपरेशन मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के नेतृत्व में चलाया गया. पुलिस के मुताबिक विक्की और सागर ने बिहार के चंपारण में पिस्तौल से फायरिंग की प्रैक्टिस की थी. दोनों को गोलीबारी से कुछ घंटे पहले 13 अप्रैल को पिस्तौल और कारतूस की आपूर्ति की गई थी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट