DC Vs GT Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 40वां मुकाबला बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC Vs GT) की टीमें आमने-सामने थीं. इस शानदार मुकाबले को दिल्ली ने अपने नाम कर लिया. दिल्ली ने गुजरात को 4 रनों से हरा दिया है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में गुजरात को दूसरी बार हरा दिया है. इससे पहले दिल्ली ने गुजरात को उसी के घर में बुरी तरीके से हराया था. आइए नजर डालते है इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट (DC Vs GT Match Report) पर…
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में नाबाद 88 रन, अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 66 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 7 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान गुजरात की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संदीप वॉरियर ने 3 विकेट चटकाए तो नूर अहमद के नाम भी 1 विकेट रहा.
गुजरात टाइटंस की पारी
दिल्ली के द्वारा दिए गए 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया. गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 220 रन ही बना पाई. गुजरात की तरफ से सबसे अधिक साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में 65 रन, डेविड मिलर ने 23 गेंदों में 55 रन और ऋद्धिमान साहा ने 25 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रसिख सलाम ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. तो वहीं एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल इन तीनों के नाम भी 1-1 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें-सलमान के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, बिहार से लॉरेंस गैंग के 5 युवक गिरफ्तार
कमेंट