Lok Sabha Election 2024: केरल में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होनी है. जी हां कासरगोड, कन्नूर, वडाकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलपुझा, मवेलिक्कारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुवअंतपुरम समेत कुल 20 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. हालांकि, इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा में वायनाड लोकसभा सीट है.
केरल की वायनाड लोकसभा सीट न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश की सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार है. जिसकी वजह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हैं. जी हां साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट के बारे शायद ही कोई जानता हो लेकिन राहुल गांधी के यहां से चुनाव लड़ने के बाद से इस सीट की चर्चा पूरे देश में होने लगी.
राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में यहां से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी लेकिन लोकसभा 2024 में इस सीट का चुनावी समीकरण काफी ज्यादा बदल चुका है. आइए जानते हैं वायनाड लोकसभा सीट के वर्तमान सियासी समीकरण और इसके पिछले इतिहास के बारे में…
वायनाड लोकसभा सीट का इतिहास
वायनाड लोकसभा सीट केरल राज्य के 20 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद पहली बार वायनाड लोकसभा सीट पर साल 2009 में चुनाव हुआ था. जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जी हां 2009 के आम चुनाव में एमआई शनावास (410,703) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) यानी भाकपा नेता एम. रहमथुल्ला (2,57,264) को 1.5 लाख से भी अधिक वोटो से मात दी थी.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने एमआई शनावास पर भरोसा जताया. लेकिन 2014 के आम चुनाव में भाकपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी टक्कर का रहा था. एमआई शनावास ने लोकसभा चुनाव 2014 में 2019 में 377,035 वोट पाए थे तो वहीं भाकपा नेता सत्यन मोकेरी ने 3,56,165 वोट पाए थे और केवल 20 हजार के अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
हालांकि, लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने रिकॉर्ड मतो से जीत हासिल की थी. 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और यूपी की अमेठी से चुनाव लड़ा था. एक तरफ अमेठी में राहुल गांधी को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के आगे हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरी तरफ वायनाड में उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. राहुल ने वायनाड में लोकसभा चुनाव 2019 में 706,367 वोट पाए थे. तो वहीं भाकपा नेता पीपी सुनीर ने 274,597 वोट पाए थे और राहुल गांधी के हाथों उन्होंने 4 लाख से भी अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
वर्तमान में वायनाड
वायनाड लोकसभा सीट से फिलहाल राहुल गांधी सांसद हैं. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को यहां वोटिंग होनी है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी एक बार फिर से मैदान में हैं तो वहीं भाकपा ने एनी राजा को टिकट दिया है. वायनाड से इस बार बीजेपी ने के. सुरेंद्रन पर दांव लगाया है. बता दें कि 60 वर्षीय एनी राजा वामपंथी राजनीति के लिए जानी जाती हैं. वो CPI की नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमेन की महासचिव और CPI के महासचिव डी राजा की पत्नी हैं. तो वहीं के. सुरेंद्रन केरल राज्य के बीजेपी अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र संगठन एबीवीपी से की थी और अब तक 3 बार लोकसभा और 5 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि, हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
वायनाड लोकसभा सीट 3 जिलों, कोजीकोड, मलाप्पुरम और वायनाड के कुछ हिस्सों को कवर करता है. जिसके अंतर्गत कुल 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें मनन्थावडी (ST) से केलू (CPI(M) यानी माकपा), सुल्तान बाथरी (ST) से आईसी बालाकृष्णन (कांग्रेस), कलपेट्टा से टी सिद्दीकी (कांग्रेस), तिरुवम्बाडी से लिंटो जोसेफ (CPI(M) यानी माकपा), इरंद से पीके बशीर (आईयूएमएल), निलाम्बुर से पीवी अनवर (एलडीएफ इंडस्ट्रीज़), वंडूर (SC) से एपी अनिल कुमार (कांग्रेस) विधायक हैं.
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election: यूपी की कुछ सीटों पर उलझे राजनीतिक दल, रायबरेली से वरूण की संभावना
कमेंट