SRH Vs RCB Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 41वां मुकाबला गुरुवार (25 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH Vs RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड (SRH Vs RCB Head to Head) रिकॉर्ड पर…
SRH Vs RCB हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक आईपीएल में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 13 मुकाबलों में हैदराबाद ने जीत हासिल की है तो 10 मुकाबले बेंगलुरु के नाम रहा है. वहीं 1 मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है. बता दें कि बीते 15 अप्रैल को भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसको हैदराबाद ने काफी शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया था.
यह भी पढ़ें-T20 World Cup 2024: उसेन बोल्ट को बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने बनाया वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB को फिर से मात देने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है SRH-
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH से अपने हार का बदला लेने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल
यह भी पढ़ें-DC Vs GT Match Report: दिल्ली ने गुजरात को फिर हराया, ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी
कमेंट