Lok Sabha Election Phase-2 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे फेज का मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था. जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. दूसरे चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के कुल 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस बार दूसरे फेज में 1200 से भी अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. वोटिंग समन्न होने के बाद से आकड़े भी सामने आ गए हैं. दूसरे चरण में लगभग 64.64% प्रतिशत वोटिंग हुई है.
यह भी पढ़ें-दूसरे चरण का मतदान संपन्न, जानिए वोटिंग के बाद क्या कहा पीएम मोदी ने?
यहां देखें राज्यों की वोटिंग प्रतिशत
असम 70.67%
बिहार 53.60%
छत्तीसगढ़ 72.51%
जम्मू और कश्मीर 67.22%
कर्नाटक 64.37%
केरल 64.72%
मध्य प्रदेश 55.09%
महाराष्ट्र 53.71%
मणिपुर 76.46%
राजस्थान 59.35%
त्रिपुरा 77.93%
उत्तर प्रदेश 52.91%
पश्चिम बंगाल 71.84%
यह भी पढ़ें-‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश..’ संदेशखाली मामले में बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा
कमेंट