KKR Vs PBKS Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 42वां मुकाबला शुक्रवार (26 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगी. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR Vs PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए इन दोनों के बीच हेड टू हेड (KKR Vs PBKS Head to Head) रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
KKR Vs PBKS हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 32 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 21 मुकाबलों में KKR ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 11 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है. हेड टू हेड आकड़ों के हिसाब से तो केकेआर का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि, इस बार कोलकाता का मुकाबला करने के लिए पंजाब पूरी तरह से तैयार है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब को हराने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ मुकाबला कर सकती है KKR-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता को उसी के घर में मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन-
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
कमेंट