प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मंगलसूत्र और विरासत टैक्स को लेकर विपक्ष का घेराव किया. पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन महिलाओं, आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ खतरनाक कानून लाना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान क्रांग्रेस का मुस्लिम परस्त नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि TMC और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पिटिशन चल रहा है. TMC सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है. इन घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है और कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक में बांटने की बात कर रही है. TMC के राज में बंगाल में केवल हजारों करोड़ों के स्कैम चलते हैं. घोटाले TMC करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है.
“बंगाल में भ्रष्टाचार के बिना कुछ भी नहीं हो सकता. उन्होंने किसानों को भी नहीं बख्शा… टीएमसी ने नियमित रूप से बंगाल के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है… 26000 परिवार बेरोजगार हो गए, साथ ही उन ऋणों का बोझ भी उठाना पड़ा जो उन्होंने टीएमसी को चुकाने के लिए लिए थे. उन नौकरियों को सुरक्षित करें.”
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को रातों-रात ओबीसी का दर्जा दे दिया. यदि वह केंद्र की सत्ता में आए तो हमारे ओबीसी भाइयों के आरक्षण का हक छीनकर भी उन्हें दे देंगे.
पीएम ने एक तरफ जहां कांग्रेस की गलतियों पर ध्यान केंद्रित किया तो वहीं बाजेपी की सबका साथ सबका विकास की नीति के बारे में भी बताया. तो वहीं मालदा के पीएम मोदी ने कहा, “हम कहते हैं कि मालदा के किसानों द्वारा उत्पादित आम और ‘मखाना’ विश्व प्रसिद्ध है. इन किसानों की आय बढ़नी चाहिए, इसके लिए हम भोजन स्थापित करेंगे.” प्रसंस्करण उद्योग टीएमसी उसमें भी अपना हिस्सा मांगती है.”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिन मध्य प्रदेश के मुरैना में गुरुवार को हुई सभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी नाम लेते हुए कहा था कि जिस विरासत टैक्स कानून को कांग्रेस वापस लाना चाहती है, उस कानून को खुद राजीव गांधी ने वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इसलिए हटा दिया था ताकि वह अपनी मां की संपत्ति पर हक जता सकें. पीएम ने आगे कहा कि जब बात खुद पर आई तो कानून हटा दिया था और अब वही विरासत टैक्स कानून वापस लाने को कह रहे हैं जिससे स्त्रीधन जैसे मंगलसूत्र, गहने और जमा पूंजी को मध्यमवर्गीय परिवारों से छीनकर अपने पसंदीदा वोट बैंक में बांट सके.
कमेंट