प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के मालदा में चुनावी रैली करने के बाद अररिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी ने लोगों से वोट करने का अधिरार छीना. उसकी सरकार के समय बूथ कैप्चरिंग बहुत आम थी.
पीएम ने कहा, “बिहार में राजद और कांग्रेस गठबंधन को न तो भारत के संविधान की परवाह है, न ही लोकतंत्र की. उन्होंने दशकों तक लोगों को वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल नहीं करने दिया. बूथ कैप्चरिंग बहुत आम थी.” .. उन्होंने लोगों को वोट देने के लिए भी बाहर नहीं निकलने दिया… अब जब गरीब और ईमानदार मतदाताओं के पास ईवीएम की ताकत है, तो वे ईवीएम से छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं… आज सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा फैसला देते हुए कहा कि बैलेट पेपर से मतदान की पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आएगी.”
#WATCH | Bihar: Addressing a public rally in Araria, PM Narendra Modi says, "RJD and Congress alliance in Bihar neither cares about the constitution of India, not about democracy. They did not let people exercise their right to vote for decades. Booth capturing was very common…… pic.twitter.com/5kkHd9MlDI
— ANI (@ANI) April 26, 2024
मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनने की गहरी साजिश रची है और मैं यह बात पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता.” लेकिन कांग्रेस धर्म-आधारित आरक्षण लागू करने की पूरी कोशिश कर रही है, वह देश में आरक्षण के कर्नाटक मॉडल को लागू करने की कोशिश कर रही है… उन्होंने ओबीसी समुदाय को धोखा दिया है और कर्नाटक के सभी मुसलमानों को उनकी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना ओबीसी सूची में शामिल किया है. स्थिति. ओबीसी के लिए 27% आरक्षण का एक बड़ा हिस्सा अब मुसलमानों के पास चला गया है…कांग्रेस बिहार और देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही करना चाहती है…”
मोदी कहते हैं, “हमारे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार इस देश के गरीबों का है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों… वोट बैंक के लिए कांग्रेस जिस तरह से भारत के हिंदुओं के प्रति पक्षपाती थी, आज उनका पर्दाफाश हो गया है…”
ये भी पढ़ें- ‘TMC बांग्लादेशी घुसपैठियों को ला रही, कांग्रेस आपकी संपत्ति उनमें बांट रही’, मालदा में पीएम का INDI Alliance पर वार
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Phase 2 Voting: दूसरे फेज का मतदान जारी, जानिए 1 बजे तक कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
कमेंट