महादेव बैटिंग एप घोटाले में एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई की है. महादेव गेमिंग और अन्य बेटिंग एप के माध्यम से अरबों रुपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के इंडिया हेड समेत दो शातिरों को गिरफ्तार किया. इनका नाम अभय सिंह ओर संजीव सिंह बताया जा रहा है. इनमें से एक आरोपी अभय दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड का चचेरा भाई है और इंडिया में महादेव बुक गेमिंग कंपनी का हेड है.
इस हजारों करोड़ की ठगी में जो सिम इस्तेमाल किए गए वह इन दोनों आरोपियों ने दुबई भेजे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों से लंबी पूछताछ की गई. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए प्रयोग होने वाले कॉर्पोरेट सिम को पोर्ट कराकर दुबई भेजते थे.
एसटीएफ एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देवरिया के गौरीबाजार सोनालक्षमण निवासी अभय सिंह और इकौना जगत माझा के संजीव सिंह को शहीद पर्थ सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया है, जो महादेव बेटिंग एप घोटाले से जुड़े है. दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और अभिषेक सिंह हैं.
कैसे करते थे ठगी?
अभिषेक सिंह गिरफ्तार किए गए आरोपी अभय सिंह की बुआ का बेटा है. अभय को कंपनी का इंडिया हेड बनाया गया था. अभय और संजीव ने 2021 से अब तक 32 फर्जी कंपनियां बनाईं. इन कंपनियों के नाम से 4 हजार कारपोरेट सिम भी खरीदे. इसके बाद इन सिमों को अभिषेक के पास भेजे. उन लोगों ने इन नंबरों का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर ग्रुप बनाए और गेमिंग के नाम पर ठगी को अंजाम दिया. आरोपी अभय सिंह का बैंक खाता मुंबई पुलिस पहले ही सीज कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- Mahadev Satta App: जेल में बंद तीनों आरोपित 30 अप्रैल तक रिमांड पर, भूपेश बघेल समेत कई कारोबारियों के जुड़े हैं तार
ये भी पढ़ें- महादेव ऐप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, हवाला कारोबारी की 580 करोड़ की संपत्ति जब्त
ये भी पढ़ें- महादेव ऐप का प्रमोटर रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार, भारत लाने की कोशिश शुरू
कमेंट