Lok Sabha Elections 2024: महबूबा मुफ्ती के चुनाव प्रचार-प्रसार में बच्चों को शामिल करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से शिकायत की है. शुक्रवार (26 अप्रैल) को मेहबूबा मुफ्ती के खिलाफ लिखे पत्र में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि राजौरी-अनंतनाग संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
प्रियंक कानूनगो ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग से महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा है.
यह भी पढ़ें-दूसरे चरण का मतदान संपन्न, जानिए वोटिंग के बाद क्या कहा पीएम मोदी ने?
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट