रांची: राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण से मतदान होना है. इसे लेकर एनडीए और INDI Alliance ने तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर दोनों गठबंधनों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. दोनों गठबंधनों के बीच रोचक मुकाबले की बिसात भी बिछ गई है.
राज्य में INDI Alliance में चार राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआई माले को जगह मिली है. इन सबके बीच 7-5-1-1 फॉर्मूले पर सीट शेयरिंग भी हुई है. लेफ्ट की दो अन्य पार्टियों सीपीआई और सीपीएम को गठबंधन में जगह नहीं मिलने की वजह से कुछ स्थानों पर दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी भी उतारे हैं लेकिन इस बार जो स्थितियां बन रही हैं उसमें मुख्य मुकाबला एनडीए और INDI Alliance के बीच ही दिख रहा है. कुछ नेता जैसे लोहरदगा से चमरा लिंडा, राजमहल से लोबिन हेंब्रम कितना प्रभाव छोड़ पाएंगे यह तो चार जून को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से राजमहल और सिंहभूम को छोड़कर सभी 12 सीटों पर एनडीए (भाजपा और आजसू) ने जीत दर्ज की थी जबकि राजमहल सीट से झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा और सिंहभूम से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में गीता कोड़ा की जीत हुई थी. इस बार गीता कोड़ा सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं और झामुमो की जोबा मांझी से उनका सीधा मुकाबला है.
इनके बीच होगा मुकाबला
रांची लोकसभा सीट
यशस्विनी सहाय- कांग्रेस
संजय सेठ- भाजपा
लोहरदगा लोकसभा सीट
सुखदेव भगत- कांग्रेस
समीर उरांव- भाजपा
चमरा लिंडा -निर्दलीय
चतरा लोकसभा सीट
केएन त्रिपाठी- कांग्रेस
कालीचरण सिंह – भाजपा
पलामू लोकसभा सीट
ममता भुईयां- राजद
वीडी राम- भाजपा
खूंटी लोकसभा सीट
कालीचरण मुंडा- कांग्रेस
अर्जुन मुंडा – भाजपा
सिंहभूम लोकसभा सीट
जोबा मांझी- झामुमो
गीता कोड़ा- भाजपा
जमशेदपुर लोकसभा सीट
समीर मोहंती- झामुमो
बिद्युत बरण महतो- भाजपा
राजमहल लोकसभा सीट
विजय हांसदा-झामुमो
ताला मरांडी-भाजपा
लोबिन हेंब्रम-निर्दलीय
दुमका लोकसभा सीट
नलिन सोरेन- झामुमो
सीता सोरेन-भाजपा
गोड्डा लोकसभा सीट
प्रदीप यादव- कांग्रेस
निशिकांत दुबे-भाजपा
गिरिडीह लोकसभा सीट
मथुरा प्रसाद महतो- झामुमो
चंद्र प्रकाश चौधरी-आजसू
कोडरमा लोकसभा सीट
विनोद सिंह-सीपीआई माले
अन्नपूर्णा देवी-भाजपा
धनबाद लोकसभा सीट
अनुपमा सिंह-कांग्रेस
ढुल्लू महतो-भाजपा
हजारीबाग लोकसभा सीट
जेपी पटेल-कांग्रेस
मनीष जायसवाल-भाजपा
इस संबंध में प्रदेश भाजपा के नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि राज्य में इस बार मुकाबला 2019 से भी बेहतरीन होगा. इस बार एनडीए पूरी तरह से इंडी गठबंधन का सफाया करेगा. उन्होंने राजमहल और सिंहभूम सीट पर भी भाजपा की जीत का दावा किया है.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सभी सीटें जीतने की मुगालते में है. यह 2019 नहीं, बल्कि 2024 है. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बतानी होगी. इसके साथ बेरोजगारी, महंगाई, इलेक्टोरल बांड्स मामले पर जनता के सवालों का जवाब देना होगा.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट