मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से फिल्म एक्टर साहिल खान को रविवार (28 अप्रैल) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की टीम साहिल को छत्तीसगढ़ से मुंबई लेकर गई. जहां कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने साहिल खान का पासपोर्ट जब्त कर लिया और 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने रविवार को बताया कि अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल खान ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलते हुए महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्यों से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था, जहां से मुंबई पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्रवाई के संबंध में मुंबई पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान पृथक से प्रेषित किया जाएगा. हालांकि उन्होंने साहिल खान की गिरफ्तारी जगदलपुर में कहां से हुई इसका खुलासा नहीं किया है. वहीं मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने भी जगदलपुर से आरोपित साहिल खान की गिरफ्तारी करना स्वीकार किया है.
मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की गहन छानबीन कर रही है. साहिल खान द लाई बुक ऐप से जुड़ा था, जो एक सट्टेबाजी ऐप है और महादेव बेटिंग के नेटवर्क का हिस्सा है. इस मामले की संलिप्तता का पता लगते ही मुंबई पुलिस साहिल खान को पूछताछ के लिए बुलाना चाहती थी, इसी दौरान साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में राहत पाने के लिए याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट ने साहिल की याचिका खारिज कर दी. जिसके बाद साहिल खान मुंबई से फरार हो गया. मुंबई पुलिस की टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि वह छत्तीसगढ़ में छिपा है. इसके बाद मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक्टर साहिल खान को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट