Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जमालुद्दीनपुर के पास रविवार (28 अप्रैल) दोपहर यात्रियों से भरी निजी बस की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई और 22 लोग से भी अधिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है.
सीओ ऋषिकांत शुक्ला के मुताबिक हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष हैं. इस हादसे में 20 से 22 लोग घायल हैं. 9 लोगों को उन्नाव जिला चिकित्सालय भेजा गया है तथा और 9 लोगों को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. एसपी सिद्धार्थ एस मीणा ने घटनास्थल पर हालात का जायजा लिया.
बता दें कि बांगरमऊ की ओर से उन्नाव आ रही निजी बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस के दाईं ओर का हिस्सा पूरी तरह निकल गया.
यह भी पढ़ें-‘अखाड़ा सजने से पहले ही हार मान चुकी है सपा..’, बदायूं में विपक्ष पर जमकर बरसे योगी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट