GT Vs RCB Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 45वां मुकाबला रविवार (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थीं. इस शानदार मुकाबले को RCB ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए थे. बेंगुलरु ने 20 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर लिया. आइए इस शानदार मुकाबले की मैच रिपोर्ट (GT Vs RCB Match Report) पर नजर डालते हैं.
गुजरात टाइटंस की पारी
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए. GT की तरफ से सबसे अधिक साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में नाबाद 84 रन, शाहरुख खान ने 30 गेंदों में 58 रन और डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 26 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान बेंगलुरु की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल इन तीनों ने 1-1 विकेट हासिल किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
गुजरात के द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई RCB ने काफी आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया. बेंगलुरु ने 16 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 206 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सबसे अधिक विल जैक्स ने 41 गेंदों में नाबाद 100 रन, विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 12 गेंदों में 24 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान गुजरात की तरफ से गेंदबाजी करते हुए साई किशोर ने 1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें-महादेव बेटिंग ऐप मामले में बड़ा खुलासा, कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहा था साहिल खान
कमेंट