DC Vs KKR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 47वां मुकाबला सोमवार (29 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC Vs KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
एक तरफ जहां केकेआर 8 मुकाबलों में 5 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स 10 मुकाबलों में 5 जीत और 5 हार के साथ 6वें स्थान पर मौजूद है. आईपीएल 2024 की अपनी छठी जीत की तलाश में सोमवार को ये दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. ऐसे में आइए हेड टू हेड (DC Vs KKR Head to Head) रिकॉर्ड की मदद से समझते हैं किसका पलड़ा भारी है.
DC Vs KKR हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 17 मुकाबलों में केकेआर ने जीत हासिल की है तो वहीं 15 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ रहे हैं. वहीं इन दोनों के बीच खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. बता दें कि 3 अप्रैल को भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें केकेआर ने दिल्ली को उसी के घर पर 106 रन से हरा दिया था.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता से अपने हार का बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है DC-
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली को एक बार फिर से हराने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा
यह भी पढ़ें-WSPS World Cup II: भारतीय पैरा-निशानेबाजों का कमाल, दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक
कमेंट