Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार चरम पर है. अब तक दो फेज का मतदान हो चुका है. तीसरे फेज का मतदान 7 मई को होना है. तीसरे फेज में गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों में तैयारियां कर रही हैं. हालांकि, इस बीच आम आदमी पार्टी को गुजरात में बहुत बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, सूरत से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया ने बीजेपी जॉइन कर लिया है.
गौरतलब हो कि सूरत नगर निगम चुनाव में आप ने 27 सीटें जीतकर खुद को एक मजबूती के साथ गुजरात में पेश किया था. हालांकि, ये मजबूती ज्यादा दिनों तक नहीं रही. एक के बाद एक नेताओं ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया. वहीं एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के बीच अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया जैसे नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. जिससे आप को बहुत बड़ा झटका लगा है.
कमेंट