Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 फेज का मतदान हो चुका है. तीसरे फेज का मतदान 7 मई को होना है. उससे पहले इंदौर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापल ले लिया है. अक्षय कांति की नामांकन वापस लेने के लिए बाद से यहां बीजेपी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है. अब बीजेपी के सामने अन्य दलों के नेताओं के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी हैं. कांग्रेस नेता के नामांकन वापस लेने के बाद से अब इंदौर की तुलना सूरत से होने लगी है.
क्या हुआ था सूरत में?
दरअसल, हाल ही में सूरत में भी कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द हो गया था. कांग्रेस उम्मीदावर के नामांकन रद्द होने के बाद अन्य दलों के उम्मीदवारों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. जिसके बाद बीजेपी ने सूरत में निर्विरोध चुनाव जीत लिया था. बता दें कि निलेश कुम्भानी का नामांकन गलत हस्ताक्षर की वजह से रद्द हुआ था जिसके बाद से कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
यह भी पढ़ें-गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया ने जॉइन किया बीजेपी
कमेंट