Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे का 13 मई, पांचवे चरण का मतदान 20 मई, छठवें चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. जिसके नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. लखनऊ लोकसभा सीट पर 5वें चरण यानी 20 मई को वोटिंग होनी है. जिसके लिए राजनाथ सिंह ने सोमवार (29 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. नामांकन से पहले रक्षा मंत्री ने रोड शो भी किया था और इस दौरान सीएम योगी के साथ-साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे थे.
यह भी पढ़ें-इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए अब आगे क्या होगा?
कमेंट