पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 7 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. इससे ठीक पहले पिछले 24 घंटे में बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र में दो विस्फोट हुए हैं. रेजीनगर के बाद अब बेलडांगा में बम धमाकों से पूरा इलाका दहल गया है. सोमवार (28 अप्रैल) सुबह करीब 8:30 बजे बेलडांगा के झुमका माझपाड़ा इलाके में एक सुनसान जगह पर विस्फोट हुआ है.
मालूम हो कि विस्फोट एक घर के बगल में कूड़े के ढेर में हुआ. इसकी तीव्रता के कारण बगल के एक घर की रसोई की टाइल्स का हिस्सा ढह गया. आरोप है कि घर की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इलाके में बमों के टुकड़े बिखरे हुए मिले हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद में ब्लास्ट की घटनाओं की वजह से चुनाव टालने की चेतावनी दी थी.
यह भी पढ़ें-पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह हत्या के दोषी करार, 28 साल बाद उम्रकैद की सजा
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट