दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपने गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसको लेकर सोमवार (29 अप्रैल) को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कई तीखे सवाल किए.
सोमवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील सिंघवी से सवाल किया कि आप गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ हैं तो फिर आपने जमानत के लिए आवेदन क्यों नहीं किया? इस पर केजरीवाल के वकील ने कहा कि हम गिरफ्तारी को अवैध मानते हैं इसलिए हमने जमानत के लिए आवेदन नहीं किया. इतना ही नहीं कोर्ट ने सिघंवी से पूछा कि आपको नोटिस भेज गए थे. उसको नजरअंदाज क्यों किया?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील से इसके अलावा कई और तीखे सवाल किए. फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.
कमेंट