इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध खतम होने का नाम ही नहीं ले रहा. भारत इस युद्ध में शांतिदूत बना हुआ है. इस बीच अमेरिका की सड़कों पर ‘जय श्री राम’ के नारे गुंजे.
दरअसल, अमेरिका की यूनिवर्सिटियों में फिलीस्तीन की आजादी के लिए चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ एक तरफ जहाँ प्रशासन सख्त है तो दूसरी ओर अन्य लोगों में भी इसका गुस्सा दिखने लगा. हाल में वहाँ प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख एक व्यक्ति ने अकेले खड़े होकर फिलीस्तीन समर्थकों का विरोध किया. उसने जोर-जोर से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. उसकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Palestinian 🇵🇸 Protesters started chanting against India 🇮🇳 so this is what I did 😅😂
JAI SHRI RAM 🙏 pic.twitter.com/fm58pA1EmO
— Shayan Krishna (@shayan_speaks) April 29, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने अपने तन पर इजराइल का झंडा लपेटा हुआ है. बताया जा रहा है कि जब अमेरिका के सड़कों पर फिलिस्तीन के समर्थन में लोग उतरें तो इस दौरान भारत विरोधी नारे सुनाए दिए. इसका विरोध करते हुए इस युवक ने भारत के समर्थन में जोर-जोर से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए.
आपको बता दें कि जय श्री राम के नारे लगाने वाले इस व्यक्ति का नाम शयान कृष्णा है. वह पाकिस्तानी है जिसने कुछ समय पहले ही इस्लाम छोड़ कर हिंदु धर्म अपनाया है. शयान कृष्णा का मानना है कि प्रभु श्री कृष्ण के कारण ही उनका मार्ग दर्शन हुआ. हिंदू धर्म अपनाने के बाद शयान को पाकिस्तान छोड़ना पड़ा. उनका कहना था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां उनपर दबाव बनाती थी. फिलहाल उनके एक्स बायो में ‘प्रो अमेरिकन’ और ‘प्रो इंडियन’ लिखा हुआ है.
कमेंट