देश में लोकसभा चुनाव जारी है. दो फेज की वोटिंग के बाद तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है. इस बीच सोमवार को देश के तीन बड़े हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार को एक ई मेल के माध्यम से ये दावा किया गया है कि राजस्थान के जयपुर, गोवा समेत कोलकाता के हवाई अड्डे पर बम रखे गए हैं. इस खबर के सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.
एक वरिष्ट अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को इस खबर के मिलते ही सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर तैनात कर दिया गया है. सभी हवाई अड्डों की जांच की जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के SHO मोती लाल ने बताया कि इस तरह की धमकी 26 अप्रैल को दी गई थी. उन्होंने कहा कि ई मेल भेजने वाले की पहतचान करने के लिए जांच जारी है.
गोवा हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धन्मजय राव ने बताया कि हवाई अड्डे पर बम रोधक दस्ते की तैनाती की गई है. ई-मेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है. सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. तो वहीं कोलकाता में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
कमेंट