मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में महाराष्ट्र कांग्रेस (युवा) सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की शिकायत मुंबई भाजपा सचिव प्रतीक करपे ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस की टीम मामले की गहन छानबीन कर रही है.
प्रतीक करपे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से अमित शाह का फर्जी वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेकर कहा गया था कि केंद्र में अगली सरकार बनते ही एससी/एसटी या ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. जबकि इस तरह को कोई अधिकृत बयान अमित शाह की ओर से जारी नहीं किया गया गया था.
इस वीडियो की छानबीन के बाद पता चला कि यह वीडियो कांग्रेस के सोशल अकाउंट से जारी किया गया था. इसी वजह से उन्होंने इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस के पास की थी. इसी आधार पर सोमवार को अमित शाही कर बदनामी करने के जुर्म में मामला दर्ज किया है और मामले की गहन छानबीन जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट