अप्रैल का महीना इस बार दिल्ली वालों के फेफड़ों के लिए बहुत अच्छा रहा. इस बार दिल्ली अपेक्षाकृत ”ठंडा” भी रहा साथ ही प्रदूषण रहित भी रहा. ऐसा 9 साल में पहली बार हुआ है. इससे पहले वर्ष 2016 में ऐसा हुआ था, जब पूरे माह में ज्यादातर दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ”मध्यम” श्रेणी में रही है. दिल्ली वासी लगातार बेहतर हवा में सांस ले रहे हैं. पर्यावरणविदों ने इस राहत का श्रेय मौसम विभाग को दिया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिले आंकड़ों के अनुसार, इस बार सोमवार तक अप्रैल के 29 में से 26 दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ”मध्यम” एवं केवल तीन दिन ”खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया. आसार जताए जा रहे कि मंगलवार को माह के अंतिम दिन भी यही श्रेणी बरकरार रहे.
तो वहीं अगर 2016 से 2024 के बीच के वर्षो की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स अप्रैल माह के दौरान 2016, 2017, 2018, 2019, 2021 और 2022 के मुकाबले 2023 कहीं साफ रहा. लेकिन 2020 का अप्रैल सबसे बेहतर रहा था. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 30 में से 16 दिन अच्छी जबकि 14 दिन मध्यम श्रेणी की हवा रही.
पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष यानी 2024 के अप्रैल में वायु प्रदूषण से मिली राहत की मुख्य वजह मौसम की मेहरबानी रही. पश्चिमी विक्षोभों के असर से तेज हवा भी चलती रही एवं बीच-बीच में हल्की वर्षा भी होती रही. इससे प्रदूषण कण वातावरण में जमने की बजाए छंट गए.
कमेंट