जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा और पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात ने तबाही मचा दी. प्रदेश में तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए और कई गिरने की कगार पर हैं. बारामुला, किश्तवाड़ और रियासी जिलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है.
किश्तवाड़ जिले में पिछले चार दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण 12 घरों को नुकसान पहुंचा, जिससे अधिकारियों को आपदा प्रतिक्रिया मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित तहसीलदारों की रिपोर्ट में तहसील नागसेनी, मुगलमैदान और किश्तवाड़ इलाकों में लगभग एक दर्जन घरों को नुकसान होने के संकेत दिए गए है.
मंगलवार को रहेगा बंद
इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में कश्मीर में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे. तो वहीं मंगलवार को कश्मीर में होने वाली जूनियर असिस्टेंट की टाइप परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे को लेकर अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह मलबा साफ होने तक राजमार्ग पर यात्रा करने से बचें.
पहाड़ी एवं दूरदराज के कई क्षेत्रों की सड़कें टूटने और भूस्खलन से इनका जिला मुख्यालयों से संपर्क कट गया है. किश्तवाड़ जिले में रेड अलर्ट है.
यातायात ठप
रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आधा दर्जन स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात ठप हो गया है. पुंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड पहले से बंद है. वहीं गुलमर्ग समेत कश्मीर के अधिकांश पहाड़ बर्फ से ढके हुए हैं. उत्तरी और मध्य कश्मीर में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. सोनमर्ग के जंगलों में सोमवार दोपहर को हिमस्खलन हुआ.
336 परिवारों का रेस्क्यू
इधर, जम्मू में भी दिनभर वर्षा रही. प्रदेश में चार दिन से वर्षा होने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कुपवाड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 336 परिवारों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. डोडा जिले के देसा में नाले में किशोर फिरदौस अहमद बह गया.
कितने मरे कितने घायल?
डोडा, रामबन और रियासी के गुलाबगढ़ में चार लोग नदी-नालों में बह गए, इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. भूस्खलन, घर ढहने व फिसलन से बस खाई में गिरने से 12 बच्चों सहित 22 लोग घायल हो गए.
गुलाबगढ़ में भूस्खलन से चार मंजिला मकान ढह गई. पुंछ जिले में भी तीन घर गिर गए. पुंछ के ही मंडी में स्कूली बच्चों से भरी बस सड़क से फिसलते हुए खाई में जा गिरी, जिससे 12 बच्चे घायल हो गए.
किश्तवाड़ में 12 मकान और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए. उड़ी के भुजिथला में एक घर के भूस्खलन की चपेट में आने से दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए. उड़ी में ही एस पुल के पास भूस्खलन होने से दो लोग जख्मी हैं.
कमेंट