Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आंतकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर बीते दिनों अमेरिकी मीडिया ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) पर आरोप लगाया है कि रॉ उसको खत्म करने की साजिश रच रहा है. वाशिंगटन पोस्ट ने भारतीय अफसर विक्रम यादव पर कथित तौर पर पन्नू को खत्म करने की साजिश में शामिल होने की बात कही. जिसको लेकर भारत ने अमेरिका को खरी-खरी सुनाया है. वाशिंटगन पोस्ट के आरोप के अगले ही दिन भारत ने कहा कि ये आरोप निराधार और अनुचित हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच चल रही है.”
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: खूंटी में नोटा भी देता है टक्कर, 2019 में रहा तीसरे स्थान पर
कमेंट