Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में मंगलवार (30 अप्रैल) सुबह हुई चार घंटे की मुठभेड़ के बाद तलाशी के दौरान अबतक 3 महिला नक्सली समेत मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही एके 47 राइफल समेत गोला-बारूद की बरामदगी हुई है. बस्तर आईजी सुददराज पी. ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं.
मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में डीआरजी एवं एसटीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जो लगभग चार घंटे चली. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर चलाए गए तलाशी अभियान में नक्सलियों के शव और हथिरार मिले हैं.
इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के ग्राम टेकामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी है. सूचना के आधार पर सोमवार देर रात डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था. जवान मंगलवार की सुबह जब टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायर खोल दिया. जवानों ने जवाबी कार्यवाही में कुल 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गये 10 नक्सलियों के शव बरामद किये गये है, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें-Bijapur Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में अब तक 13 नक्सली ढेर
कमेंट