पाकिस्तान में आम चुनाव 2024 के बाद से नेशनल असेंबली के पहले सत्र में संबोधन के दौरान विपक्षी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान के हालात पर बात करते हुए सरकार को जमकर घेरा.
उन्होंने संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही दिन आजादी मिली थी. भारत आज सुपरपॉवर बनने की राह पर है तो वहीं हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं. मौलाना ने संसद में पूछा कि पाकिस्तान के इस हालात के लिए असली जिम्मेदार कौन है?
यहां देखें मौलाना फजलुर की वीडियो-
'भारत महाशक्ति बनने की राह पर और हम भीख मांग रहे'
संसद में बोले पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान #PakistanEconomy #Karachi #IMF pic.twitter.com/vPhabtbptf
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) April 30, 2024
यह भी पढ़ें-संदेशखाली में CBI जांच जारी रहेगी, सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार की याचिका खारिज, कोर्ट ने लगाई फटकार
कमेंट