फिरोजाबाद: बसपा के आगरा मण्डल प्रभारी व पूर्व में घोषित लोकसभा उम्मीदवार सतेन्द्र जैन सौली मंगलवार को हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए. वही भाजपा पार्षद मनोज शंखवार भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी के आगरा मण्डल प्रभारी सतेन्द्र जैन सौली को बसपा ने फिरोजाबाद लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया था. उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी थी, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के दौरान बसपा ने सौली की टिकिट काटकर पूर्व मंत्री चौधरी वशीर को उम्मीदवार घोषित कर दिया. चौधरी बसीर ने बसपा से नामांकन भी दाखिल कर दिया. जिसके चलते सौली बसपा से नाराज चल रहे थे. मंगलवार को वह समाजवादी पार्टी कार्यालय दबरई पहुंचे. इधर भाजपा पार्षद मनोज शंखवार भी क्षेत्र में विकास कार्यो को न कराये जाने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यालय पहुंचे. इन दोनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. दोनों को सपा कार्यालय पर मौजूद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. कुछ समय बाद ही सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सपा अध्यक्ष की संस्तुति पर सतेंद्र जैन सौली को राष्ट्रीय सचिव भी नियुक्त कर दिया.
इस अवसर पर सपा के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव के अलावा सपा जिलाध्यक्ष व पार्टी के अन्य पदाधिकारीयो के अलावा पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव भी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट