कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में बने पहले बीएपीएस हिंदू मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. यूएई एक इस्लामिक देश है. एक इस्लामिक देश में इतने बड़े मंदिर का निर्माण अनोखा है.
#WATCH | Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "…I am in Abu Dhabi, UAE right now. I will head to Dubai from here. I had the darshan at that temple in Abu Dhabi today which was inaugurated by PM Narendra Modi in February…This is no less than a miracle. UAE is… pic.twitter.com/LiIJDGspcW
— ANI (@ANI) April 30, 2024
उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वाभिमान की गाथा फैलाई है, और पूरे देश को इस पर गर्व है. आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. देश में आजतक कई प्रधानमंत्री बने. लेकिन नरेंद्र मोदी ने भारत को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा, “वहीं, भारत में विपक्षी नेता नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं. उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और उन पर फर्जी वीडियो जारी कर रहे हैं….”
कमेंट