CSK Vs PBKS Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 49वां मुकाबला बुधवार (1 मई) को चेपॉक में खेला जाएगा. जहां चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK Vs PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल चेन्नई ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 5 में जीत हासिल हुई है तो वहीं 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं पंजाब ने भी इस साल 9 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें केवल 3 मुकाबले में जीत हासिल हुई है और बाकि के 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस लेख के माध्यम से आगे हम आपको इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड (CSK Vs PBKS Head to Head) के बारे में बताने वाले हैं.
CSK Vs PBKS हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने बीच आईपीएल में अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 मुकाबले में चेन्नई ने जीत हासिल की है तो वहीं बाकि के 13 मुकाबले पंजाब के नाम रहे हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से चेन्नई का पलड़ा भारी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब को हराने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स-
अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई से उसी के घर में मुकाबला करने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें-ICC T-20 World Cup : भारतीय टीम 21 मई को अमेरिका के लिए होगी रवाना, इन देशों के खिलाफ लीग मैच
कमेंट