International Labour Day 2024: आज 1 मई है और पूरी दुनिया आज के दिन अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी इंटरनेशनल लेबर डे मना रही है. हर साल 1 मई को इंटरनेशनल लेबर डे मनाया जाता है. आज का दिन दुनिया भर के श्रमिकों और मजदूर वर्ग के योगदान और बलिदान के इतिहास को याद दिलाता है. आखिर क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल लेबर डे और इसका महत्व क्या है आइए जानते हैं.
इंटरनेशनल लेबर डे का इतिहास
इंटरनेशनल लेबर डे की शुरुआत 1886 में अमेरिका में हुए एक क्रांती से हुई थी. दरअसल, उस समय अमेरिका में मजदूरों को काफी ज्यादा काम करना पड़ता था लेकिन उस हिसाब से उन्हें वेतन नहीं दिया जाता था. जिसके वजह से 1 मई 1886 के दिन शिकागो में हजारों की संख्या में मजदूरों ने 8 घंटे के कार्य दिवस की मांग के उद्देश्य से हड़ताल कर दी. देखते ही देखते इस हड़ताल ने हिंसा का रूप धारण कर लिया. जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई गंभीर से रूप से घायल हुए.
मजदूरों के इस क्रांती के बाद से 1889 में दूसरे इंटरनेशनल समाजवादी कांग्रेस ने 1 मई को इंटरनेशनल लेबर डे के रूप में मनाना का फैसला किया और तभी से आज के दिन को इंटरनेशनल लेबर डे के रूप में मनाया जाने लगा. हालांकि, भारत में 1923 से इंटरनेशनल लेबर डे मनाया जाता है.
इंटरनेशनल लेबर डे का महत्व
इंटरनेशनल लेबर डे के महत्व के बारे में बात करें तो ये दिन समाज के निर्माण और विकास में श्रमिकों के अहम भूमिका को याद दिलाता है. इतना ही नहीं लेबर डे श्रमिकों को एक बेहतरीन और सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियां, काम के हिसाब से उचित वेतन और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर भी देता है. यह दिवस श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए श्रमिक संगठनों को एकजुट होने अवसर भी प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें-Amit Shah Fake Video Case: 8 राज्यों के 16 लोगों को भेजा गया समन, IFSO कर रही जांच
कमेंट