Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 चरण की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग कराई जाएगी. उससे पहले बिहार की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट दिख रही है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच हेलीपैड को लेकर घमासन छिड़ गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की देखते हुए तेजस्वी यादव की सभा के लिए हाजीपुर के शुभई में एक हेलीपैड बनवाया था. हालांकि, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने बिना अनुमति के अपना हेलीकॉप्टर उतार दिया. जिससे आरजेडी आगबबूला हो गई है. आरजेडी के जिलाध्यक्ष वैजनाथ चंद्रवंशी ने इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र लिखकर चिराग पासवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें-International Labour Day 2024: क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल लेबर डे? जानें इतिहास और इसका महत्व
कमेंट