GST Collection: वस्तु एवं सेवा कर यानी GST के रिकॉर्ड संग्रह से केंद्र सरकार का खजाना भर गया है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में जीएसटी संग्रह सलाना आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इससे पिछले महीने मार्च में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रहा था.
वित्त मंत्रालय ने बुधवार (1 मई) को जारी एक बयान में बताया कि घरेलू लेन-देन तथा आयात में मजबूत वृद्धि से जीएसटी राजस्व संग्रह बढ़ा है. मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 12.4 प्रतिशत उछलकर 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले महीने मार्च में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रहा था. वहीं, महीने-दर-महीने आधार पर जीएसटी राजस्व संग्रह में 18 फीसदी की ग्रोथ आई है.
मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल में कुल 2,10,267 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व संग्रह में केंद्रीय जीएसटी संग्रह (सीजीएसटी) 43,846 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 53,538 करोड़ रुपये रहा. वहीं, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 99,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर संग्रह किए गए 37,826 करोड़ रुपये सहित) और सेस 13,260 करोड़ रुपये रहा. सेस में माल के आयात से मिले 1008 करोड़ रुपये शामिल हैं.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जीएसटी संग्रह दो लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक माइलस्टोन को पार कर गया है. मंत्रालय के मुताबिक रिफंड के बाद अप्रैल 2024 के लिए नेट जीएसटी रेवेन्यू 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि यानी अप्रैल 2023 की तुलना में 17.1 प्रतिशत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें-सुरक्षा के क्षेत्र भारत को एक और बड़ी कामयाबी, सफल हुआ सुपरसोनिक मिसाइल ‘स्मार्ट’ प्रणाली का उड़ान परीक्षण
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट