पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड आतंकी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर सामने आई है. एक अमेरिकी चैनल ने उनकी हत्या होने का दावा किया है. हत्या की जिम्मेदारी आतंकी गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डल्ला और लखबीर सिंह ने ली है. चैनल के अनुसार, अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार शाम को बराड़ पर गोलियां चलीं.
हालांकि पंजाब पुलिस के अधिकारियों के अनुसार आतंकी बराड़ की हत्या की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों से संपर्क साधा जा रहा है.
कौन है गोल्डी बराड़?
आपको बता दें कि बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को चला रहा था. पहले वह कनाडा में था, लेकिन मूसेवाला की हत्या के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गया था. गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले का रहने वाला था. बराड़ का असली नाम सतविंदर सिंह था. उसके पिता पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. गोल्डी बराड़ अकाली नेता गुरलाल बराड़ का चचेरा भाई था. जिसकी चंडीगढ़ में अक्टूबर 2020 में एक क्लब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी बराड़ ने अपराध का रास्ता चुना और लॉरेंस से हाथ मिला लिया.
इसी कड़ी में 8 फरवरी 2021 को गोल्डी ने अपने भाई गुरलाल की हत्या का बदला लेने के लिए फरीदकोट के जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या कर दी. इसके बाद वह स्टूडेंट वीजा पर कनाडा भाग गया. उनके खिलाफ दो बार रेड कार्नर नोटिस जारी हो चुका है.
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
वर्ष 2021 में मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या हो गई. इसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम सामने आया. मिड्डूखेड़ा लारेंस और गोल्डी का दोस्त था. ऐसे में मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए बराड़ ने विदेश में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी. 29 मई 2022 इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. यही वो वक्त था जब मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई. शूदर्स ने मूसेवाला को घेरकर अंधाधुंध गोलिया चलाई.
कमेंट