इजराइल-हमास के बीच युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इजराइल ने पूरी मंशा बना ली है कि वह हमास के आतंकियों का सफाया कर के ही मानेगा. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस तथ्य पर मुहर लगा दी है. नेतन्याहू ने राफा में कत्लेआम की कसम खा ली है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों के साथ एक बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि इजरायल ने राफा से फिलिस्तीनी नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, “हम राफा में प्रवेश करेंगे और पूरी जीत हासिल करने के लिए समझौते के साथ या उसके बिना, वहां हमास की बटालियनों को खत्म कर देंगे.”
दरअसल, इजराइल राफा को फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास का आखिरी प्रमुख गढ़ मानता है. राफा गाजा का सबसे दक्षिणी शहर है, जहां करीब 12 लाख फिलिस्तीनी शरण मांग रहे हैं.
नेतन्याहू का ये बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संघर्ष विराम वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए इजराइल पहुंचे ही हैं. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इजराइल ने पूरा मन बना लिया है कि अगर हमास ने इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया और इजराइल की मांग नहीं मानी तो कत्लेआम मचना तय है.
तो वहीं इस कत्लेआम को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतर्राष्ट्रीय दबाव की अपील की है. गुटेरेस ने मंगलवार को कहा, “मैं इजरायल पर प्रभाव रखने वाले सभी लोगों से इसे रोकने की अपील करता हूं.”
कमेंट